मध्यप्रदेश
900 patients reached the OPD of the district hospital | जिला अस्पताल की OPD में 900 मरीज पहुंचे: ठंड बढ़ने से अस्थमा व सीओपीडी के 20% रोगी बढ़े

खरगोन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौसम में आए बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। लोग सर्दी खांसी व बुखार से बीमार हो रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 900 के आसपास पहुंच गई। शनिवार को भी यही स्थिति थी। करीब डेढ़ गुना ज्यादा मरीज है।
जिला अस्पताल के ओपीडी दवाई केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लगी।
Source link