मध्यप्रदेश
The thief in Guna likes cashew nuts, not almonds | गुना में चोर को काजू पसंद, बादाम नहीं: काजू खाने का मन था इसलिए दुकान से उड़ाए काजू; पढ़िये मामला

गुना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी CCTV में कैद हो गया था।
कोतवाली पुलिस के लिये पिछले डेढ़ महीने से सिरदर्द बने स्मैकची चोर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे घटनास्थल पर तस्दीक के लिए ले कर गयी। इस दौरान व्यापारियों और उसके बीच कई ऐसी बातें हुईं, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की भी हंसी छूट गयी। चोर ने व्यापारियों की ही क्लास लगा दी। एक व्यापारी ने उससे कहा कि वह उसकी दुकान से काजू-बादाम चुराकर ले गया है। इस पर चोर ने कहा कि उसे काजू खाने का मन था, इसलिए वह सिर्फ काजू ही चुरा कर ले गया था। बादाम उसे खाने ही नहीं थे, इसलिए वह बादाम लेकर नहीं गया। इस दौरान और भी कई बातें दोनों पक्षों के बीच हुईं।
पहले मामला जान लीजिए
Source link