The bombing took place in a gang war | गैंगवार में हुई थी बमबाजी: राहुल काला और अंकित बर्मन गिरोह आमने-सामने, दो गिरफ्तार

जबलपुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत शनिवार की देर रात को मेडिकल कालेज के सामने हुई बमबारी जो कि सामान्य घटना लग रही थी, वह असल में गैंगवार थी। खुलासा हुआ है पुलिस की जांच में। शनिवार को जबलपुर के दो शातिर बदमाशों के बीच गैंगवार हुआ था। एक गैंग राहुल काला की थी, दूसरी गैंग अंकित बैन की। दोनों ही जबलपुर के शातिर बदमाश है। शनिवार को बदमाश राहुल काला अंकित बैन को मारने के लिए मेडिकल कालेज के पास पहुंचा था, पर जब उसे वह नहीं मिला, और जब वापस अपने घर जा रहा था रहा उसी दौरान मेडिकल कालेज के मुख्य गेट पर एक युवक से उसकी गाड़ी टकरा गई। अपराधी राहुल काला का वहां विवाद हो गया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक के बाद एक तीन बम पटके और फिर फरार हो गया। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए।

शनिवार की रात को बमबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए आरोपी।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गैंगवार की घटना में
Source link