मध्यप्रदेश
bike hit the car | बाइक ने कार को मारी टक्कर: घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, फोर व्हीलर में बैठे सभी लोग सुरक्षित – Anuppur News

कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परसवार के पास बाइक ने कार को टक्कर मार दी। घायल बाइक का इलाज चल रहा है।
.
कार में एक ही परिवार के लोग (गाड़ी क्रमांक सीजी 10 एजी 5157) बिलासपुर से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी परसवार के पास चचाई तरफ से आ रही बाइक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग सुरक्षित हैं।
बाइक सवार युवक जगदीश उर्फ जग्गी राठौर को गंभीर चोट आई है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
Source link