Ujjain: 22 Accused Arrested For Vandalizing Sardar Vallabhbhai Patel Statue – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
तीन दिनों पूर्व उज्जैन जिले के थाना माकड़ौन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की स्थापना और उसके पश्चात इसे हटाने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हुआ था। जिस पर पुलिस ने 53 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा मारपीट के साथ ही अन्य विभिन्न धाराओं में वीडियो फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कुल 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि माकड़ौन थाना क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाने की बात को लेकर तीन दिनों पहले एक विवाद हुआ था। उस घटना में मालवीय और पाटीदार समाज के लोग आमने-सामने हो गए थे। आपने बताया कि मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने मालवीय समाज के लोगों के खिलाफ मारपीट करने के साथ ही पाटीदार समाज के लोगों के खिलाफ गलत तरीके से मूर्ति लगाने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया था।
इस मामले में कुल 53 लोगों के खिलाफ वीडियो फुटेज के आधार पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी शेष अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इन लोगों के खिलाफ हुआ था प्रकरण दर्ज
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने मालवीय समाज के कमल जाल, मुकेश जाल, सेवाराम मालवीय, सुमित जाल, रोहीत मालवीय, नरेन्द्र मालवीय, राहुल मालवीय, अजय मालवीय, रामचन्द्र मालवीय, कन्हैयालाल मालवीय, महेन्द्र मालवीय, मन्जुबाई, यशोदाबाई, महीमा मालवीय, वन्दना मालवीय, गंगाबाई मालवीय, आशाबाई मालवीय, अन्तरबाई मालवीय, जगदीश चौहान, करण मालवीय, निर्भय मोगीया, श्याम चोहान चोहान, रवि जाल, रवि सोलंकी, रामप्रसाद जाल, सुनिल मालवीय, महेश कुसमारिया, कमल मालवीय, राहुल नरवरिया, जितेन्द्र चौहान, शुभम, पीरुलाल, सूरज बलाई, विजय बलाई, प्रेम मालवीय, नवीन बलाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जब कि पाटीदार समाज के नितेश गामी, दिलीप गामी, विजय लाकड़, ओमप्रकाश पाटीदार, विनय सरिया, रवि पाटीदार, संजय पाटीदार, अंकित पाटीदार, ललित पाटीदार, भोला लाकड़, नितेश पाटीदार, जितेन्द्र गामी, कैलाशचन्द्र पाटीदार, संतोष बोहरा, मूलचंद लाकड़, विनोद गामी, अर्जुन पाटीदार एवं अन्य कुल 53 ज्ञात एवं अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था।
Source link