मध्यप्रदेश

Jal Ganga, Conservation Campaign- MLA, Mayor planted saplings at Renuka Lake, got approval of 1.95 lakh for the renovation of the lake, did Shramdaan at Tapti River Complex | रेणुका झील पर विधायक, महापौर ने किया पौधारोपण: ताप्ती नदी परिसर में किया श्रमदान; झील के जीर्णोद्धार के लिए 1.95 लाख रूपए मंजूर – Burhanpur (MP) News

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिलेभर में शनिवार को पौधारोपण किया गया। नगर में भी समारोह हुए। समारोह में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, कलेक्टर भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, प्रभारी आयु

.

इधर, नेपानगर में भी नवीन नगर पालिका परिसर में नपा की ओर से पौधारोपण समारोह रखा गया। जिसमें सिविल न्यायालय न्यायाधीश गुरूवेंद्र हुरमाड़े सहित नपाध्यक्ष भारती पाटिल, पार्षद मौजूद रहे। सीवल में नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल और टीम ने पौधारोपण किया।

गौरतलब है कि प्रदेशभर में 5 जून से 16 जून तक जलगंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुरहानपुर में शनिवार को रेणुका झील पर विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल शामिल हुए। रेणुका झील जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड़ 95 लाख की स्वीकृति की मंजूरी मिली है। जल्दी ही इसका कायाकल्प होगा।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने आमजन से अभियान में बढ़ चढ़कर सहभागिता करने की अपील की। जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों और पारम्परिक जल संरचनाओं के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में चलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा अभियान के तहत नगरीय निकाय क्षेत्र के नदी, घाटों सार्वजनिक मंदिरों की साफ सफाई, स्वछता कार्य, बुरहानपुर शहर की जीवन दायिनी मां ताप्ती नदी पर भी सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा।

महापौर माधुरी पटेल ने आमजन से पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर एमआईसी चेयरमैन धनराज महाजन, संभाजी सगरे, निलेश दलाल, मंडल अध्यक्ष रूद्रेश्वर एंडोले, पार्षद अशीष शुक्ला, जनपद पंचायत सीईओ बीडी भूमरकर, प्रभारी आयुक्त शैलेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, राजस्व आधिकारी राजेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!