देश/विदेश

‘मुन्ना भाइयों’ पर कसेगा शिकंजा, परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया तो लगेगा 10 करोड़ का जुर्माना! असम सरकार का फैसला

गुवाहाटी. असम सरकार ने अब मुन्ना भाइयों को पकड़ने के लिए उनके ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. सरकार ने फैसला लिया है कि अब अगर परीक्षा में कोई अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया, तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है और साथ ही 10 करोड़ तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है. इसके लिए सरकार ने विधानसभा में विधेयक (Assam Cheating in Exam Bill) पास किया है.

राज्य विधानसभा में असम लोक परीक्षा (भर्ती में अनुचित तरीकों की रोकथाम के उपाय) विधेयक, 2024 (Assam Public Examination Bill) पेश करते हुए, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ये विधेयक सरकार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रश्नपत्रों को लीक करने, बनाने, बेचने, प्रिंट करने या हल करने के किसी भी प्रयास में शामिल व्यक्ति को दंडित करने का अधिकार देता है.

विधेयक में लिखी बड़ी बात
विधेयक में कहा गया है कि ऐसे व्यक्ति को कम से कम पांच साल और अधिकतम दस साल तक की सजा होगी, और 10 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. विधेयक के अनुसार, “जुर्माने का भुगतान न करने की स्थिति में, ऐसे व्यक्ति को दो साल की कैद की सजा दी जाएगी.” बिल में ये भी साफ कहा गया है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति, परीक्षा में घपलेबाजी करता हुए पकड़ा जाता है, तो वो दो सालों तक किसी भी सरकारी परीक्षा को नहीं दे पाएगा.

प्रधानमंत्री ने राज्य को दी 11,600 करोड़ की सौगात
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार इस बिल से उम्मीद जताई जा रही है कि ये 2016 में सामने आए नौकरी के बदले कैश जैसे घोटालों से रोकथाम करने में मदद करेगा. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने असम को 11600 करोड़ रुपयों की सौगात दी थी. इन रुपयों से राज्य में विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. वो बीते दिनों दो दिवसीय यात्रा के लिए असम पहुंचे थे.

Tags: Assam, Modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!