मध्यप्रदेश
City artist prepared for Republic Day | भोपाल की आर्टिस्ट ने तैयार की गणतंत्र-दिवस के लिए पेंटिंग: कमल के फूल के साथ ट्राइबल आर्ट के साथ दिखाई दी देश की अनेकता में एकता

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल की कलाकार नवाब जहां बेगम किचन नाइफ यानी सब्जी काटने वाली छुरी से एक अनोखी पेंटिंग गणतंत्र दिवस के लिए तैयार की है। वह पिछले एक महीने में तैयार हुई इस पेंटिंग के बारे में उन्होंने बताया कि यह पेंटिंग सिर्फ गणतंत्र दिवस के लिए तैयार की जा रही है, पेंटिंग अनेकता में एकता का संदेश देती है। उन्होंने बताया ऐसा पहली बार होगा कि मध्य प्रदेश की ट्राइबल आर्ट को भी ब्रश की बजाय मैं नाइफ से ही पेंट की है।
पेंटिंग में यह है खास नवाब जहां बैगम कहती हैं कि पेंटिंग
Source link