Republic Day festival today | एसएएफ ग्राउंड में मचेगी गणतंत्र दिवस की धूम: बतौर उपमुख्यमंत्री पहली बार ध्वजा रोहण करेंगे राजेंद्र शुक्ल; हर तरफ देशभक्ति की गूंज

रीवा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा के एसएएफ ग्राउंड में मचेगी गणतंत्र दिवस की धूम
आज पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबकर गणतंत्र दिवस मना रहा है। रीवा में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ ग्राउंड में आयोजित किया गया है। जहां मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करने वाले हैं। जहां स्कूली छात्रों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जानी हैं और साथ ही पुलिस के नौजवानों के द्वारा आकर्षक परेड भी की जाएगी। बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियां लगातार कई दिनों से चल रही थी। जनसम्पर्क अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन रीवा की माध्यमिक शाला अगडाल में दोपहर 12 बजे आयोजित होना है। जहां अगडाल में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे।

सुबह 9 बजे होगा ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस की शाम आज भारत पर्व का भी आयोजन किया गया है।
Source link