Mp में ठंड से तीन की मौत:डॉक्टर ने खून का थक्का जमना बताई जान जाने की वजह, प्रशासन के इंतजामों पर उठे सवाल – Three Died Due To Cold In Ujjain Doctor Told Blood Clotting As The Reason For Death

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के उज्जैन में ठंड से तीन भिक्षुकों की मौत होने का मामला सामने आया है। कई भिक्षुक और बेसहारा लोग फुटपाथ पर ही सोते हैं। बीती रात इन्हीं में से तीन लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर ने तीनों की मौत ठंड के कारण खून का थक्का जमने से आए हार्ट अटैक के कारण होना बताया है। वहीं, घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार महाकाल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की लाश मिलने से पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया। तीनों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए। यहां पोस्टमार्टम में खून का थक्का जमने से हार्टअटैक के चलते मृत्यु होने की बात सामने आई है। इन मौतों के बाद बड़ा सवाल यह भी है कि कड़ाके की ठंड में भिक्षुक खुले आसमान के नीचे ठिठुर रहे हैं, इनके लिए ठंड से बचाव की सुविधाएं कम हैं। बुधवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहा।
महाकाल थाना क्षेत्र में मिली थी लाश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नृसिंह घाट क्षेत्र, गणगौर दरवाजा व भारत माता आश्रम के समीप तीन वृद्ध भिक्षुकों के शव मिले। एक साथ तीन मौतों की सूचना मिलते ही महाकाल थाना पुलिस भी चौक गई। पुलिस ने लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की व शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृत भिक्षुकों की उम्र 70 से 75 साल के लगभग थी। इनमें से एक की पहचान नागू राव पिता बाबूजी के रूप में हुई है। महाकाल थाना के एसआई जाटव ने तीनों शवों के पोस्टमार्टम कराए। महाकाल थाना एसआई बीएस मंडलोई ने बताया कि तीनों भिक्षुकों के शव अलग-अलग मिले। उनके ऊपर सिर्फ चादर थी, कुछ खास ओढ़ने को नहीं था, कड़ाके की ठंड है। भिक्षुकों की मौत हार्टअटैक से हुई व वे बीमार थे।
खून का थक्का जमने व हार्ट अटैक से हुई मौत
महाकाल थाना क्षेत्र में एक साथ जब तीन अलग-अलग स्थान पर तीन भिक्षुकों की मौत की खबर लगी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बीच अफवाह यह फैली की जहरीली शराब झिंझर से हुई है। हालांकि महाकाल थाना पुलिस व पोस्टमार्टम करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने नकार दिया। हार्टअटैक ही वजह बताई। पीएम करने वाले जिला अस्पताल के डॉ. अजय दंडोतिया ने मृत्यु का कारण खून का थक्का जमने की वजह से हार्टअटैक आना बताया है।
जिला अस्पताल मे भर्ती भिक्षुक ने भी दम तोड़ा
तीन लाशें तो महाकाल क्षेत्र से मिली। इस बीच जिला अस्पताल में भर्ती इसी क्षेत्र के एक भिक्षुक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तीन दिन से भर्ती था। महाकाल थाना पुलिस ने बताया मृतक की पहचान शेरसिंह 35 साल निवासी झाबुआ के रूप में हुई। वह बीमार था व इलाज के चलते मृत्यु होना बताई गई।