मध्यप्रदेश
Sagar police took out a procession of cutters | सागर पुलिस ने निकाला कटरबाजों का जुलूस: वारदातस्थल पर आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस, पूरे रास्ते बोलते चले अपराध करना पाप है

सागर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटरबाजों का सराफा में निकाला जुलूस।
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कटरबाजों का जुलूस निकाला। जुलूस के रूप में आरोपियों को पुलिस वारदातस्थल पर लेकर पहुंची। साथ ही क्षेत्र में घूमाकर लोगों के मन से अपराधियों का डर निकाला। इस दौरान आरोपी पूरे रास्ते बोलते हुए चले कि अपराध करना पाप है। दरअसल, मंगलवार को पुरानी बुराई के चलते दीपक सोनी निवासी विवेकानंद वार्ड पर आरोपी गोलू जड़िया ने कटर से हमला किया था। कटर लगने से दीपक गंभीर घायल हुआ। घटना देख सराफा बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लहूलुहान हालत में घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास की धारा में प्रकरण दर्ज
Source link