मध्यप्रदेश
Complain about stray dogs on call center 155304 | आवारा कुत्तों के लिए कॉल सेंटर 155304 पर शिकायत करें: भोपाल में डॉग बाइट के मामलों पर निगम की बड़ी मीटिंग; एडवायजरी जारी

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी भोपाल में डॉग बाइट यानी आवारा कुत्तों के काटने के मामले बढ़ गए हैं। 13 दिन के भीतर 2 मासूम बच्चों की मौत भी आवारा कुत्तों के काटने के बाद हो गई। ऐसे में आमजन जहां चिंतित हैं। वहीं, बुधवार को निगम ने इसे लेकर रहवासी संघों की बड़ी मीटिंग भी बुलाई। निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक ए. ने कहा कि कुत्तों के काटने की घटनाओं से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है। वहीं, कहीं भी आवारा कुत्तों का आतंक दिखें तो निगम को कॉल सेंटर नंबर-155304 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराए।
मीटिंग में महापौर मालती राय और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी
Source link