The rain stopped in the district | जिले में बारिश का दौर थमा: एक सप्ताह में सिर्फ दो इंच बरसात, अब तेज धूप और उमस बनी लोगों की परेशानी – Barwani News

पिछले 1 महीने से लगातार हो रही बारिश का दौर अब थम चुका है। पिछले दो सप्ताह से बारिश के आंकड़े में भारी कमी आई है। कई दिन ऐसे बीत रहे हैं। जब बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि वर्तमान समय में फिलहाल ब
.
एक सप्ताह में हुई सिर्फ दो इंच बारिश
भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में औसत सिर्फ पौने दो इंच से कुछ अधिक बारिश दर्ज हुई है। बड़वानी में 15.0 मिमी, पानसेमल में 5.4 मिमी, सेंधवा में 37 मिमी, चाचरिया में 65 मिमी सहित वरला में 46 मिमी, बारिश दर्ज हुई है।
इधर जिला मुख्यालय के पास राजघाट में सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर के चलते दिन में तेज धूप खिलने से खासी उमस-गर्मी बरस रही है। किसानों और फसलों के लिए यह गर्मी फायदेमंद है। हालांकि शहरी क्षेत्र में तेज धूप उमस सहित सूर्य की तपन ने एक बार फिर गर्मी का एहसास कर दिया है। हालांकि एक दिन पहले ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बारिश हुई थी जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।
तेज गर्मी उमस और धूल बनी परेशानी
बारिश का दौर थमने से तेज धूप, उमस और सड़कों से उड़ती धूल आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है। दिन का तापमान 35 डिग्री तक चला गया है। वहीं रात का तापमान भी बढ़ा है। शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के चलते प्रमुख मार्गों पर धूल उड़ रही है। हालांकि बारिश के दौर में धूल से निजात मिली थी।
Source link