अजब गजब

sa20 live streaming free when where how to watch sa20 league live streaming Jio Cinema and Sports18 | SA20: लीग में रोमांचक मुकाबले, जानिए कैसे फ्री में देखें लाइव मैच

Image Source : TWITTER/@SA20_LEAGUE
SA20

SA20 League LIVE Streaming free:  आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टी20 लीग शुरू कर दी है, जिसका नाम एसए20 रखा गया है। खास बात ये है कि इसमें आईपीएल टीमों के नाम से मिलती जुलती ही टीमें भी हैं, इसकी वजह ये है कि आईपीएल टीम मालिकों ने ही इस लीग में भी टीमें खरीदी हैं, इसलिए नाम भी करीब करीब वैसे ही हैं। इस बार लीग में छह टीमें खेल रही हैं और सभी भारतीयों ने खरीदी हैं। इसका पहला मुकाबला दस जनवरी को खेला गया और आज दूसरा मैच है। पहला मैच काफी रोचक रहा, इसलिए फैंस भी इसके मैच देखना चाहते हैं। लेकिन सवाल ये है कि लीग दक्षिण अफ्रीका में हो रही है, इसलिए वहां जाकर तो मैच देखे नहीं जा सकते, लेकिन टीवी और मोबाइल पर आप मैचों का मजा जरूर उठा सकते हैं। एसएस20 मैच आप फ्री में देख सकते हैं, वो भी अपने मोबाइल पर बिना किसी खर्च के। तो चलिए आपको बताते हैं कि टीवी और मोबाइल पर मैच कैसे देखे जा सकते हैं। 

एसए20 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जिम्मा इस बार वॉयकॉम 18 को मिला है। इसी कंपनी के मोबाइल एप और टीवी चैनल पर आप मैच लाइव देख सकते हैं। अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में जियो सिनेमा एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके लिए कोई अलग से चार्ज नहीं है, लेकिन मोबाइल का डाटा जरूर खर्च होगा। वहीं अगर आप टीवी पर मैचों का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्पोर्ट्स 18 पर जाना होगा। स्पोर्ट्स 18 के कई चैनल पर इन पर मैच आ रहा है। आप अपनी भाषा का भी चुनाव अपनी मर्जी से कर सकते हैं, क्योंकि कई भाषाओं में लाइव कमेंट्री भी आ रही है। भारत में शाम पांच बजे और रात नौ बजे से मैच शुरू होंगे, हालांकि दक्षिण अफ्रीका में इसका समय बदला हुआ जरूर होगा। 

एसए20 की टीमें और खिलाड़ी 

जुबर्ग सुपर किंग्स

फाफ डु प्लेसिस, हैरी ब्रूक, जानेमन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, लेउस डु प्लोय, लुईस ग्रेगरी, मालूसी सिबोतो, काइल वेरेन, डोनावोन फरेरा, महेश तीक्ष्णा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, कालेब सेलेका।

एमआई केप टाउन
राशिद खान, डेवाल्ड ब्रेविस, लियाम लिविंगस्टोन, रासी वैन डेर डूसन, वेस्ले मार्शल, जॉर्ज लिंडे, डेलानो पोटगीटर, सैम करन,  रेयान रिकेल्टन, ग्रांट रोएलोफसेन, कगिसो रबाडा, बेउरन हेंड्रिक्स, डुआन जानसेन, ओडियन स्मिथ, जियाद अब्राहम, ओली स्टोन, वकार सलामखील

पार्ल रॉयल्स
डेविड मिलर, जेसन रॉय, मिचेल वैन बुरेन, इवान जोन्स, इयोन मोर्गन, विहान लुब्बे, फेरिस्को एडम्स, कोडी यूसुफ, जोस बटलर, डेन विलास, ओबेड मैककॉय, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, इमरान मैनैक, रेमन साइमंड्स

सनराइजर्स इस्टर्न केप
ऐडन मार्कराम, मार्केस एकरमैन, सारेल एरवी, जेजे स्मट्स, टॉम एबेल, मार्को जानसन, रूलोफ वैन डेर मर्व, अयाबुलेला गकामाने, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, ओटनील बार्टमैन, सिसंडा मगाला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जेम्स फुलर, ब्रायडन कारसे

डरबन सुपर जायंट्स
क्विंटन डी कॉक, क्रिस्टियान जोंकर, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, प्रेनेलन सुब्रायन, ड्वेन प्रिटोरियस, कीमो पॉल, विआन मूल्डर, हेनरिक क्लासेन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रीस टॉपले, केशव महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, साइमन हार्मर

प्रिटोरिया कैपिटल्स 
रिले रोसौव, मार्को माराइस, शेन डैड्सवेल, कैमरून डेलपोर्ट, विल जैक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, जेम्स नीशम, मिगेल प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, शॉन वॉन बर्ग, फिलिप साल्ट, कुसल मेंडिस, एनरिच नोर्खियां ,जोशुआ लिटिल, आदिल रशीद, डेरिन डुपाविलन, ईथन बॉश।

Latest Cricket News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!