मध्यप्रदेश
Ruckus in Union Minister Scindia’s meeting in Bhind | भिंड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा में हंगामा: बीमार बालिका के इलाज की मांग करने पहुंचे समाज सेवी, धक्का-मुक्की कर पोस्टर छीने

भिंड4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में मंगलवार की शाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आभार सभा में कुछ मिनटों के लिए हंगामा खड़ा हो गया। यहां शहर के कुछ युवा समाजसेवी एक बीमार बालिका के इलाज की मांग को लेकर पहुंचे थे। वे हाथों में तख्ती लिए हुए थे और सभा के दौरान इलाज कराए जाने की मांगाें को लेकर खड़े हो गए। इन समाजसेवियों को देख मंच पर बैठे एक नेताजी को ठीक नहीं लगा। उन्होंने समाजसेवियों को हटाने का इशारा किया। इस पर बीजेपी समर्थक आ गए और उन्होंने समाजसेवियों से धक्का-मुक्की कर दी और पोस्टर व तख्तियां छीनकर भगा दिया।
दरअसल मामला यह हैकि भिंड की बीटीआई रोड पर रहने वाली 14
Source link