स्पोर्ट्स/फिल्मी

SRH vs LSG Bowler Prediction: फॉर्म में हैं लखनऊ के बॉलर, कौन लेगा आज सबसे ज्यादा विकेट | IPL 2023 SRH vs LSG Bowler Prediction in Hindi: Aaj ke match mein kaun lega sabse jayda wickets

Kaun Lega Aaj Sabse Jayda Wicket: लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 के दसवें मुकाबले में आज सबसे ज्यादा विकेट कौन बॉलर लेगा?

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
SRH vs LSG Bowler Prediction in Hindi


SRH
vs
LSG
Bowler
Prediction:

आईपीएल
2023
में
आज
इकाना
स्टेडियम
में
10वां
मैच
होने
जा
रहा
है।
यह
मुकाबला
लखनऊ
सुपरजायंट्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
होगा।
लखनऊ
के
इस
स्टेडियम
में
काफी
रन
बनते
हैं।
लखनऊ
की
टीम
ने
पिछली
बार
इस
मैदान
पर
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
193
का
स्कोर
बनाया
था।
हालांकि
दिल्ली
की
टीम
दूसरी
पारी
में
केवल
143
रनों
पर
ही
सिमट
गई
थी।
आइए
देखते
हैं
कि
इस
मैच
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
कौन
से
3
बॉलर
ले
सकते
हैं।


1.
मार्क
वुड

इंग्लैंड
के
इस
ओवरसीज
प्लेयर
का
नाम
टॉप
पर
आएगा
जिन्होंने
अपने
पहले
ही
मैच
में
लखनऊ
में
हुए
पहले
मुकाबले
में
14
रन
देकर
पांच
विकेट
लिए
थे।
फिर
सुपरफास्ट
पेसर
ने
चेन्नई
के
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
हुए
दूसरे
मुकाबले
में
भी
3
विकेट
लिए।
इस
मैच
में
अन्य
गेंदबाजों
की
पिटाई
हुई
थी
जिसमें
वुड
ने
भी
49
रन
दे
दिए
लेकिन
वे
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाजों
की
रेस
में
टॉप
पर
हैं
और
अभी
तक
8
विकेट
चटकाए
हैं
जिसमें
आज
बढ़ोतरी
हो
सकती
है।

IPL 2023 Points Table: कौन है टॉप पर, कौन है सबसे नीचे, DC 8वें नंबर पर होकर भी सबसे खराबIPL
2023
Points
Table:
कौन
है
टॉप
पर,
कौन
है
सबसे
नीचे,
DC
8वें
नंबर
पर
होकर
भी
सबसे
खराब

Recommended
Video

IPL
2023:
RCB
की
खराब
किस्मत,
बीच
मैच
में
ही
धाकड़
तेज
गेंदबाज
हुआ
पूरी
लीग
से
बाहर
|
वनइंडिया
हिंदी


2.
रवि
विश्नोई-

लखनऊ
सुपरजाइंट्स
टीम
के
ही
रवि
बिश्नोई
ने
लखनऊ
के
मैदान
पर
आईपीएल
2023
के
पिछले
मुकाबले
में
2
विकेट
चटकाए
थे
और
फिर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
मुकाबले
में
भी
जब
सब
गेंदबाज
बुरी
तरह
से
पिट
रहे
थे
तो
उन्होंने
कसी
हुई
गेंदबाजी
करके
सबसे
ज्यादा
विकेट
भी
लिए।
तब
उन्होंने
4
ओवर
में
28
रन
देकर
3
विकेट
लिए
थे।
इस
सीजन
में
ये
स्पिनर
अलग
ही
लेवल
पर
दिखाई
दे
रहा
है।
आज
भी
उनके
विकेटों
की
संख्या
में
बढ़ोतरी
संभव
है।


3.
टी
नटराजन-

तीसरे
गेंदबाज
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
टी
नटराजन
हो
सकते
हैं
जो
अपनी
लय
में
आते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं।
उन्होंने
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
72
रनों
से
मिली
हार
में
भी
अच्छी
गेंदबाजी
की
थी
और
3
ओवर
में
दो
विकेट
लिए
थे।
वह
जिस
तरह
से
डेथ
ओवर
में
गेंदबाजी
करते
हैं
जहां
विकेट
मिलने
की
संभावना
ज्यादा
रहती
है।
तो
नटराजन
भी
आज
के
मुकाबले
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाजों
की
संभावित
लिस्ट
में
शामिल
हैं।

English summary

IPL 2023 SRH vs LSG Bowler Prediction in Hindi: Who will take most wickets today match


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!