कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत कराई | Activists lodged a complaint with the police

राजगढ़ (भोपाल)41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में भारतीय जनता पार्टी की चल थी। फर्जी फेसबुक आईडी को लेकर इस शिकायती आवेदन दिया है।
थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पार्टी के नाम से फर्जी चल रही फेसबुक आईडी को लेकर शिकायतकर्ता श्याम सिंह गुर्जर राजगढ ने आवेदन देते हुए शिकायत की गई है। कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोग चला रहे है।
इस आईडी का भारती जनता पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और अज्ञात लोग गलत मैसेज कर पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे है। जनता के बीच गलतफहमी पैदा कर रहा है। जिन पर जांच कर कार्रवाई की जाए। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच करवाते है। जांच के बाद जो भी चीज सामने आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Source link