Gross negligence of drivers | वाहन चालकों की बड़ी लापरवाही: बच्चों की जान जोखिम में डाल उफनते नाले को पार कर रहे स्कूली वाहन – Agar Malwa News

बीते कई घंटो से आगर मालवा जिले में बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से क्षेत्र के लगभग सभी नदी नाले उफान पर है, ऐसी स्थिति में भी वाहन चालक जोखिम उठाकर नालों को पार कर रहे हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा गुंदीकला और ठिकरिया की और जाने वाले मार्ग पर दिखाई
.
यहां से एक लोडिंग वाहन, एक टैक्सी और स्कूली बच्चों से भरी एक कार के चालक ने जोखिम उठाकर उफनते नाले को पार किया। यहां खड़े ग्रामीण चालकों को मना करते रहे लेकिन कोई जवाबदार प्रशासनिक कर्मचारी नहीं होने के कारण चालकों ने मनमानी की और वाहन को नाले से पार कर लिया हालांकि गनीमत रही की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

जोखिम लेने वाले चालकों को पर होगी कार्रवाई
मामले में सीएसपी मोतीलाल कुशवाह का कहना है कि जोखिम भरे क्षेत्रों में बैरिकेटिंग कर पुलिस जवानों को तैनात किया जा रहा है, जोखिम लेकर नाला पार करने वाले वाहन चालकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Source link