3 hours OPD in government hospitals on Ambedkar Jayanti | अंबेडकर जयंती पर अवकाश, 3 घंटे की OPD: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा इलाज; AIIMS-हमीदिया में बंद रहेंगी सेवाएं – Bhopal News

राजधानी के सरकारी अस्पतालों में सोमवार, 14 अप्रैल को ओपीडी सेवाएं तीन घंटे के लिए चालू रहेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, जेपी अस्पताल सहित सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र और
.
CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 13 अप्रैल रविवार और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण लगातार दो दिन तक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इससे मरीजों को उपचार में परेशानी न हो, इसलिए सोमवार को आंशिक ओपीडी सेवा बहाल की जा रही है। इस दौरान चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इन अस्पतालों में नहीं मिलेगी ओपीडी सेवा
यह आदेश एम्स, बीएमएचआरसी और हमीदिया अस्पताल पर लागू नहीं होगा। इन अस्पतालों में सोमवार को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी।
Source link