डेंगू के कहर से अनाथ हुई तीन बेटियां: शोभा देवी समिति ने लिया गोद, 59 बेटियों की दीदी बनी तृप्ति कठैल
नौगांव। अभिषेक पटैरिया टीनू

नौगांव और हरपालपुर के मध्य स्थित ग्राम इमलिया में कुशवाहा परिवार की तीन बेटियां अनाथ हो गई कोरोना के पश्चात अब बुन्देलखण्ड अंचल में डेंगू प्रशासन की लापरवाही के कारण अपने पैर पसार रहा है जिसका खामियाजा अब उन तीन बेटियों को भुगतना पड़ रहा है जिनके माता-पिता महज एक दिन के अंतराल में विगत सात दिन पूर्व स्वर्गवासी हो गए।

एक हंसते खेलते परिवार को न जाने किसकी नज़र लगी कि एक दिन के अंतराल में माता मुन्नी कुशवाहा और पिता प्रेमलाल कुशवाहा दोनों स्वर्गवासी हो गए और पांच बच्चों (3 लड़की -2 लड़का) को अनाथ कर गए / वर्तमान में बड़ी बेटी आरती कुशवाहा(19 वर्ष) कालेज में अध्ययनरत ,दूसरी बेटी रेखा कुशवाहा(16 वर्ष) कक्षा दसवीं में अध्ययनरत , और तीसरी सबसे छोटी बेटी रोली कुशवाहा(9 वर्ष) जो कि कक्षा एक में अध्ययनरत हैं।

शोभा देवी समिति ने आज इमलिया पहुंचकर प्रारम्भिक दस्तावेजो को प्राप्त करके तीनों बेटियों को मिठाई ,फल और आर्थिक सहयोग प्रदान करके गोद लिया और तीनों बेटियों के नाम आरडी प्रारंभ की। वर्तमान में पांचों बच्चे अपने ताऊ नंदलाल कुशवाहा ,दादी नन्हीबाईं और दादा कडोरे कुशवाहा के संरक्षण में जीवनयापन कर रहे है समिति हर संकट में बेटियों के समक्ष अभिभावक की तरह खड़ी हुई है समिति के द्वारा बड़ी बेटी के विवाह को इसी वर्ष कराए जाने का प्रस्ताव भी संरक्षक बंधुओं के समक्ष रखा गया है।

आज साथ में बेटियों से मिलने समिति की अध्यक्षा तृप्ति कठैल, कोषाध्यक्ष संदीप सत्या, भैया कैलाश वर्मा और भागीरथ कुशवाहा उपस्थित रहे !