Pilot Vs Gehlot: कांग्रेस गहलोत के साथ, पायलट एक बार फिर बगावत के मूड में! पढ़ें इनसाइड स्टोरी

हाइलाइट्स
अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग
सचिन पायलट मंगलवार को धरना देने पर अड़े
पायलट अगला कदम उठाने से पहले राहुल या प्रियंका से फाइनल बात करना चाहते हैं
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में चल रही अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) की राजनीतिक जंग अब नया रूप लेने जा रही है. राजस्थान में सत्ता की लड़ाई में पार्टी का साथ अशोक गहलोत को मिलने के बाद अब सचिन पायलट बगावती मूड (Rebellion Mood) में हैं. पायलट 11 अप्रेल को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देने पर अड़े हैं. कांग्रेस पायलट से बात तो करेगी लेकिन फिलहाल गहलोत के साथ खड़ी दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक अगला कदम उठाने से पहले पायलट राहुल गांधी या प्रियंका से फाइनल बात करना चाहते हैं.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सचिन पायलट ने गहलोत के खिलाफ फाइनल मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को सचिन जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे. धरना वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के मामले में होगा. सीएम पद नहीं मिल पाने से नाराज सचिन वोटरों को संदेश देना चाहते हैं की गहलोत वसुंधरा राजे से मिले हुए हैं. इसीलिए वे उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवा रहे हैं. पायलट नाम तो भ्रष्टाचार का ले रहे हैं लेकिन उनका असली निशाना सीएम की कुर्सी है. इधर पार्टी का मूड फिलहाल राज्य के किसी भी नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ हैं. ये संकेत पार्टी की पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी लिखित बयान और पवन खेड़ा के रुख से साफ है.
आपके शहर से (जयपुर)
सचिन का सब्र अब जवाब दे रहा है
सचिन पिछले कुछ महीनों से सीएम बदलने की मांग पर अड़े हैं. गांधी परिवार ने पिछले साल ये मन बना भी लिया था लेकिन गहलोत की बगावत ने उसको कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया था. अब पार्टी का मानना है की चुनाव में समय बहुत कम है. इसलिए उसे पंजाब में सीएम बदलने वाली गलती राजस्थान में नहीं दोहरानी है. दूसरी तरफ सचिन का सब्र अब जवाब दे रहा है.
पायलट ठोस आश्वासन चाहते हैं
सचिन पायलट ठोस आश्वासन चाहते हैं जो न तो प्रभारी दे सकते है न संगठन महासचिव वेणुगोपाल. यही वजह है कि पायलट गांधी परिवार से फाइनल बात करने की बात कहते हैं. पायलट के धरने वाले दिन ही राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जयपुर पहुंच रहे हैं. लेकिन सचिन की नाराजगी इतनी ज्यादा है उसे रंधावा संभाल नहीं सकते. उधर सूत्रों से मिली जनकारी के मुताबिक सचिन इस बार आर पार के मूड में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 16:45 IST
Source link