money-making-tips-business-idea-earn-money-from-start-this-stick-making-business – News18 हिंदी

अभिषेक तिवारी/दिल्ली: शादी के बाद, जीवन का सफर अक्सर नई दिशा में मोड़ता है, लेकिन कुछ महिलाएं इस मोड़ पर खड़ी होकर अपने सपनों को हकीकत में बदलने में सफल हो रही हैं. एक ऐसा ही उदाहरण यूपी के बागपत की सुषमा रानी हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपनी क्रियाशीलता और उत्साह के साथ अगरबत्ती और धूपबत्ती का एक स्टार्टअप शुरू किया है और आज पूरे बागपत ही नहीं पूरे देश के लिए लोगों की प्रेरणा स्रोत हैं. आईए जानते हैं सुषमा की सफलता और संघर्ष की कहानी.
कुछ दिनों पहले दिल्ली में आईं सुषमा रानी ने बताया कि शादी के बाद साल 2009 में अपनी सहेली विमलेश के साथ स्टार्टअप शुरू किया था. उन्होंने विमलेश के बारे में बताया कि बिजनेस शुरू करने का सोचा, तो विमलेश ने सबसे ज्यादा हौसला अफजाही किया. उन्होंने बताया कि विमलेश कहती रहती थीं कि आप बिजनेस शुरू कीजिए, आपके साथ फ्री में काम करूंगी. इसके बाद मेरे परिवार ने भी बिजनेस में कापी मदद की. उन्होंने कहा कि बिजनेस में आने का सबसे उद्देश्य सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाना है.
गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर
सुषमा रानी ने बताया कि मेरे साथ गांव की 15 से अधिक महिलाएं काम करती हैं, जो महीने में 7 से 8 रुपए कमा लेती हैं. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए धूपबत्ती, अगरबत्ती और कैंडल, उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत देश के सभी शहरों में सप्लाई होते हैं. उन्होंने बताया कि इस काम से एक महीने में 1-2 लाख रुपए कमा लेते हैं. जिससे हमारा परिवार औ गांव महिलाएं अपना भरण पोषण कर रही हैं.
ऐसे मंगा सकते हैं प्रोडक्ट
सुषमा रानी बताया कि अगर आप धूपबत्ती अगरबत्ती और कैंडल मांगना चाहते हैं, तो आप सीधा हमारे इस 8899750233 पर कॉल करके आर्डर मंगा सकते हैं. धूपबत्ती और अगरबत्ती के कई सारे फ्लेवर भेजते हैं, जैसे मोगरा, गुलाब चंदन आदि. इसकी शुरुआती प्राइस ₹10 है.
.
Tags: Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 20:31 IST
Source link