मध्यप्रदेश
Food Making Fair of Vanbandhu Parishad Bhopal on 14th January | वनबंधु परिषद भोपाल का फूड मेकिंग मेला 14 जनवरी को: संक्राति मेले में लजीज व्यंजनों के लगाए जाएंगे स्टॉल्स, होंगे विभिन्न गेम्स

रश्मि गुप्ता, भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वनबंधु परिषद भोपाल चैप्टर महिला समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस मौके पर अध्यक्ष किरण अग्रवाल ने 14 जनवरी को होने वाले फूड मेकिंग मेला की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला ई-2 अरेरा कॉलोनी स्थित पार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई तरह के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। जहां लजीज व्यंजन और विभिन्न तरह के गेम्स आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में संक्रांति पर वितरित होने वाले कूकर एवं शाल की
Source link