देश/विदेश

ये शख्स है दुनिया का सबसे अमीर नेता! 70 करोड़ डॉलर का जेट, महंगी घड़ियां, आखिर कितनी दौलत का मालिक?

हाइलाइट्स

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर से ज्यादा है.
पुतिन को केवल 140,000 डॉलर सालाना वेतन मिलता है.
व्लादिमीर पुतिन के पास अकूत दौलत का खजाना है.

मॉस्को. दुनिया में कई नेताओं की दौलत को लेकर चर्चा होती है. मगर जब बात सबसे अमीर राजनेता (World Richest Politician) की होती है तो उसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का नाम सबसे ऊपर आता है. बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर से ज्यादा है. व्लादिमीर पुतिन को रूस के राष्ट्रपति के तौर पर आधिकारिक तौर पर केवल 140,000 डॉलर सालाना वेतन मिलने का दावा किया जाता है. इसके बावजूद रूसी राष्ट्रपति की कथित कुल संपत्ति और जीवनशैली एक अलग ही कहानी बताती है. जबकि पुतिन 800 वर्ग फुट के अपार्टमेंट, एक ट्रेलर और तीन कारों का स्वामी होने की बात को स्वीकार करते हैं.

इसके बारे में लगातार अफवाहें जारी हैं कि व्लादिमीर पुतिन के पास अकूत दौलत का खजाना है. रिपोर्टों से पता चलता है कि पुतिन की निजी संपत्ति आश्चर्यजनक रूप से 200 अरब डॉलर है. 1990 के दशक के दौरान रूस में एक प्रमुख निवेशक की ओर से किए गए ऐसे दावे लगातार छपते रहते हैं और पुतिन की दौलत से जुड़े रहस्य में नई परतें जोड़ते रहते हैं. पुतिन की कथित संपत्ति का सबसे बड़ा सबूत काला सागर की एक हवेली है. जिसे अक्सर ‘पुतिन का कंट्री कॉटेज’ कहा जाता है.

काला सागर में महंगी हवेली
विरोधाभासी बयानों के बावजूद, एक पहाड़ी के ऊपर मौजूद हवेली में ग्रीक देवताओं की मूर्तियों से सजा हुआ एक संगमरमर का स्विमिंग पूल, एक एम्फीथिएटर, एक अत्याधुनिक आइस हॉकी रिंक, एक वेगास-शैली का कैसीनो और यहां तक कि एक नाइट क्लब होने का भी दावा किया गया है. हवेली के शानदार इंटीरियर में 500,000 डॉलर मूल्य का डाइनिंग रूम फर्नीचर, 54,000 डॉलर मूल्य की एक बार टेबल, और 850 डॉलर मूल्य वाले इतालवी टॉयलेट ब्रश और 1,250 डॉलर मूल्य वाले टॉयलेट पेपर होल्डर वाले सुसज्जित बाथरूम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भव्यता को बनाए रखने के लिए 40 व्यक्ति के स्टाफ को 20 लाख डॉलर के सालाना खर्च की जरूरत होती है.

पुतिन ने जमकर की PM मोदी की तारीफ, रूस में गिनाए मेक इन इंडिया के फायदे, किन्‍हें दी फॉलो करने की सलाह

70 करोड़ डॉलर की मेगा यॉट
पुतिन की फिजूलखर्ची की सूची में 19 दूसरे घर, 700 कारें, 58 विमान और हेलीकॉप्टर और 71.6 करोड़ डॉलर के एक विमान की खबरें भी शामिल हैं, जिसे ‘द फ्लाइंग क्रेमलिन’ नाम दिया गया है. राष्ट्रपति के पास शेहेराजादे नाम की एक मेगा यॉट भी है, जिसकी कीमत 70 करोड़ डॉलर है. जिससे उनकी संपत्ति की सीमा के बारे में अटकलें और भी तेज हो गई हैं. पुतिन के पास लक्जरी घड़ियों का संग्रह है. जिसमें 60,000 डॉलर मूल्य का पटेक फिलिप परपेचुअल कैलेंडर और 500,000 डॉलर का ए. लैंग और सोहने टूरबोग्राफ घड़ियां शामिल हैं. अकेले इन घड़ियों की कीमत उनके आधिकारिक तौर पर घोषित सालाना वेतन से छह गुना अधिक थी.

Tags: Vladimir Putin, World news, World news in hindi, World Richest Person


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!