मध्यप्रदेश

Sand was being excavated in the Pahuj river, the mineral and police team together set the submarine on fire, the mafia fled from the spot | पहूज नदी में हो रहा था रेत का उत्खनन: खनिज और पुलिस टीम ने मिलकर पनडुब्बी को किया आग के हवाले, माफिया मौके से भागे – datia News


कस्बा उनाव से निकली पहूज नदी पर रविवार दोपहर खनिज विभाग और उनाव थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने नदी से रेत उत्खनन कर रही एक पनडुब्बी को जब्त कर आग के हवाले कर उसे नष्ट कर दिया। वहीं भनक लगते ही रेत माफिया नदी में पनडुब्बी छोड़कर मौके से भाग

.

थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया, सुबह सूचना मिली थी कि पहूज नदी में माफिया पनडुब्बी चलाकर रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही खनिज अधिकारी रमेश पटेल के साथ एक टीम बनाकर मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे तो वहां नदी में एक पनडुब्बी उत्खनन में संलिप्त मिली। टीम ने स्थल पर ही पनडुब्बी में आग लगाकर उसे नष्ट किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!