Car rams into trolley parked in Sagar, one dead | सागर में खड़ी ट्राली में घुसी कार, एक की मौत: गमी में शामिल होकर लौट रहे थे, पांच घायल – Sagar News

सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी के पास देर रात खड़ी ट्राली में कार अनियंत्रित होकर घुस गई। दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं महिलाओं समेत पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया ज
.
पुलिस के अनुसार रात करीब 1 बजे बेरखेड़ी के पास खड़ी ट्राली में कार क्रमांक एमपी 04 पीएल 0634 आकर टकरा गई। घटना के समय कार में छह लोग सवार थे। घटना देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार से घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां लखन सौर उम्र 30 साल निवासी ढोगा गड़रिया को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल ललता बाई, तीजा बाई, बृजेश सौर, गनपत सौर और संजय सौर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Source link