देश/विदेश

एलन मस्क ने CBC को बताया सरकार वित्तपोषित, कनाडाई न्यूज़ एजेंसी ने ट्विटर को किया अनफॉलो

टोरंटो. कनाडा के प्रसारण नेटवर्क सीबीसी ने अपने अकाउंट पर ट्विटर की ओर से ‘‘सरकार द्वारा वित्तपोषित मीडिया’’ का लेबल लगाए जाने के बाद एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल बंद कर दिया है. मीडिया प्रतिष्ठान ने कहा कि ट्विटर का यह कदम उसकी विश्वसनीयता को कम करता है. ट्विटर ने सीबीसी/रेडियो-कनाडा के अकाउंट पर ‘सरकार द्वारा वित्तपोषित मीडिया’ के रूप में लेबल लगा दिया. यह वही लेबल है, जिसकी वजह से पिछले बुधवार को अमेरिका के ‘नेशनल पब्लिक रेडियो’ ने भी ट्विटर छोड़ दिया था.

‘द कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ (सीबीसी) में प्रवक्ता लियोन मैर ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘ट्विटर हमारे पत्रकारों के लिए कनाडाई लोगों के साथ संवाद करने का एक शक्तिशाली उपकरण हो सकता है, लेकिन यह उनके द्वारा किए जाने वाले काम की सटीकता और व्यावसायिकता के महत्व को कमतर करता है तथा हमारी स्वतंत्रता को गलत तरीके से वर्णित करता है.’

ये भी पढ़ें- लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हुए प्रदर्शन की जांच करेगी NIA, घटना में शामिल भारतीय मूल के लोगों की बढ़ सकती है मुश्किल

बयान में कहा गया, ‘नतीजतन, हम अपने कॉर्पोरेट ट्विटर अकाउंट और सभी सीबीसी और रेडियो-कनाडा समाचार से संबंधित खातों पर अपनी गतिविधि रोक देंगे.’ सीबीसी ने ट्विटर को पत्र भेजकर कंपनी से अपने कदम की फिर से समीक्षा करने को कहा. मस्क ने बाद में इसके बारे में ट्वीट किया और थोड़ा बदलाव करते हुए इसे ‘सरकार द्वारा 69 प्रतिशत वित्त पोषित मीडिया’ बताया.

Tags: Canada, Elon Musk, Twitter


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!