मध्यप्रदेश

There was a stir due to the information of dead body wrapped in tarpaulin: police investigation found mere rumour, the rumor was spread due to strong foul smell | पुलिस पड़ताल में पाई गई महज अफवाह

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • There Was A Stir Due To The Information Of Dead Body Wrapped In Tarpaulin: Police Investigation Found Mere Rumour, The Rumor Was Spread Due To Strong Foul Smell

शिवपुरी31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी शहर के रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के पास खेत में तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना से क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्रिपाल में लिपटे शव होने की अफवाह को खारिज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह पुलिस लाइन के पास खेत की ओर से तेज दुर्गंध आ रही थी। कुछ लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो तेज दुर्गंध एक त्रिपाल में से आ रही थी। लोगों ने ओर नजदीक न जाते हुए तिरपाल में लिपटी हुई लाश होने की अफवाह क्षेत्र में फैला दी थी। जिसे देखने लोगों का जमावड़ा होने लगा था।

तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पड़ताल करने पहुंच गई थी। एएसआई वीएस पाठक ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तिरपाल को हटा कर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था। लेकिन तेजी से दुर्गन्ध आ रही थी। थोड़ा दूर जाकर देखा तो एक गड्ढे में मृत अवस्था में जानवर पड़ा हुआ था जिसमें से दुर्गन्ध आ रही थी। तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना महज अफवाह पाई गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!