मध्यप्रदेश

People were motivated to donate their eyes in Ashtavakra Jayanti program | अष्टावक्र जयंती कार्यक्रम में लोगों को नेत्रदान के लिए किया प्रेरित – Guna News


गुना|गुना में सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में अष्टावक्र जयंती का आयोजन किया गया। हम इस बात का संदेश देते है कि अष्टावक्र दिव्यांग होते हुए भी महान विद्वान ऋषि हुए इसलिए दिव्यांग अभिशाप नहीं हैं। शरीर के आठ अंगों से टेढ़े-मेढ़े होने के बाद भी महर्षि

.

विक्रम सिंह तोमर ने सक्षम के ब्रांड एंबेसडर सूरदास और ऋषि अष्टावक्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। महर्षि अष्टावक्र की जयंती के अवसर पर द्वारिका दिव्यांग पुनर्वास एवं नशा मुक्ति केंद्र गुना जिला इकाई एवं सामाजिक न्याय विभाग गुना के सौजन्य से तोमर एकेडमी के सभागार में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। द्वारिका दिव्यांग पुनर्वास केंद्र जिला इकाई गुना के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने महर्षि अष्टावक्र के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने दिव्यांगों की प्रतिभा पर संदेह न करने एवं दिव्यांगजन के शारीरिक विशिष्टता पर उपहास नहीं करने का संदेश दिया। समिति सचिव विनीता पंवार ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति एवं समभाव रखना चाहिए तथा समाज में उनको आगे आने का अवसर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया। जिससे वो समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस अवसर पर जिला ईकाई गुना के नितेश शर्मा, आकाश जैन, महेश चौरसिया, नरेन्द्र चौरसिया, एक्सिस बैंक के रमेश रजक आदि उपस्थित रहें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!