Chhatarpur:पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ-बाघिन की मौत का मामला, करंट बिछाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार – Chhatarpur Tiger-tigress Death Case In Panna Tiger Reserve Five Accused Arrested For Laying Current

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छतरपुर जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र किशनगढ़ बफर की बीट बसुधा के कक्ष क्रमांक 521 में तीन जनवरी 2023 को करंट लगने से एक नर बाघ और मादा हायना की मौत हुई थी।
जंगल क्षेत्र में करंट बिछाने वाले अपराधियों को खोजते हुए वन अपराध में पांच आरोपियों मुकेश पिता मिहीलाल यादव ग्राम बसुधा, देवेन्द्र सिंह बुन्देला पिता जंगल राजा बुन्देला ग्राम बसुधा, सतपाल आदिवासी पिता बिन्दा आदिवासी ग्राम बसुधा, रघुबीर आदिवासी पिता नोने लाल उर्फ नन्नू आदिवासी ग्राम बसुधा एवं राम लाल उर्फ छिंगा पिता लछुआ आदिवासी ग्राम बसुधा को गिरफ्तार किया गया है।
जिन्हें गिरफ्तार कर पन्ना टाइगर रिजर्व टीम ने वन अमले के साथ न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी छतरपुर में पेश किया, जहां से आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।