Kolkata Doctor Murder: सीबीआई ने अपने हाथों में लिया केस, अब खुलेगा ट्रेनी डॉक्टर की रेप-हत्या का हर राज

कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई की टीम बुधवार को मौका-ए-वारदात पर डॉक्टरों और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जाएगी.
इससे पहले, कलकत्ता हाईकोर्ट ने महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में जांच मंगलवार को सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया था कि केस डायरी 13 अगस्त की शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक उसे सौंपे जाएं.
सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर ट्रेनी डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह बरामद किया गया था, जिसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई. इस सिलसिले में 10 अगस्त को संजय रॉय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की भी अपील की और कहा कि उनके ऊपर (डॉक्टरों पर) ‘पवित्र दायित्व’ है.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 20:46 IST
Source link