मध्यप्रदेश
Viral VIDEO exposes Dalits saying if they die, they will throw them there | पुलिस जिसे एक्सीडेंट मान रही, वो हत्या जैसा मामला: वीडियो में दलित कह रहे- मर जाएगो, तो फेंक देंगे; परिवार वाले बोले- हत्या की गई

रतन मिश्रा (मुरैना)12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना में 16 जनवरी को लेन-देन को लेकर हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस इसे हादसा मान रही है, जबकि मामला हत्या का दिख रहा है। घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को वीडियो सामने आया है। इसके बाद परिजन और गांववालों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है। परिजन का आरोप है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
दैनिक भास्कर ने मौके पर जाकर देखा। परिजन से भी बात की।
Source link