मध्यप्रदेश
Bhoomipujan of Sulabh Complex in Narsingh Temple premises | नरसिंह मंदिर प्रांगण में सुलभ काम्प्लेक्स का भूमिपूजन

छतरपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
पुराना पन्ना नाका के पासस्थित नरसिंह मंदिर में आने वालेभक्तों की सुविधा को देखते हुए,परिसर के अंदर सुलभ कांप्लेक्स काभूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्षज्योति सुरेंद्र चौरसिया के द्वारा कियागया। नगर पालिका परिषद के वार्डक्रमांक 23 में स्थित नरसिंह मंदिर में4.75 लाख की लागत से होने वालेनिर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवारको किया गया। भूमिपूजन में पूर्वनपाध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह, पार्षदशिखा महेंद्र शर्मा, भाजपा नेताजयराम चतुर्वेदी, भाजपा जिलामहामंत्री सुरेंद्र चौरसिया, जिलामीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला, महेंद्रशर्मा और नगर पालिका से सीएमओमाधुरी शर्मा, इंजीनियर सृजन गुप्ताके साथ भाजपा कार्यकर्ता और नपाकर्मचारी मौजूद रहे।
Source link