मध्यप्रदेश

Ratlam: Fire Broke Out In The Donation Box Of Ratlam’s Mahalakshmi Temple, Notes Got Burnt – Amar Ujala Hindi News Live


महालक्ष्मी मंदिर की दानपेटी से निकले जले रुपये
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के दानपात्र में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे दानपात्र में रखे कुछ नोट जल गए। आस पास के व्यापारियों और मंदिर पुजारी की सूझ बूझ से समय रहते पानी डालकर आग को बुझा दिया गया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह दानपात्र खोलकर चढ़ावे की राशि की गणना की जानी थी, लेकिन उसके पहले ही दानपात्र में आग लग गई। रतलाम के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे दानपात्र में धुआं उठते मंदिर के मधुर पुजारी ने देखा। दानपात्र से धुआं निकलता देख व्यापारियों व संबंधित थाने पर व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी प्रीति कटारे टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम व मंदिर के आसपास के व्यापारियों और मंदिर में मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया। बाद में दानपात्र खोला गया तो सारे नोट गीले हो चुके थे। कुछ नोट जले हुए थे। जिन्हें हेयर ड्रायर लाकर सुखाया गया। दानपात्र में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार होने के कारण मंदिर में सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। दानपात्र के पास श्रद्धालु द्वारा अगरबत्ती लगाने के दौरान हो सकता है उससे आग लगी हो। महालक्ष्मी मंदिर में आग लगने की सूचना पर पहुंचे सिटी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि दान पात्र में आग लगी थी। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे देखे जाएंगे तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आग कैसे लगी। प्रथमदृष्टया आग का कारण अगरबत्ती का गुल गिरना सामने आ रहा है। कुछ नोट जले हैं। ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ। नोटों को सुखा कर दानराशि को गणना शुरू कर दी है।

महालक्ष्मी मंदिर प्रशासन के अधीन होने के चलते सुबह 11 बजे तहसीलदार व पटवारियों की उपस्थिति में दानपात्र खोला जाना था लेकिन उसके पहले ही दानपात्र में आग लग गई। दानपात्र हमेशा दीपावली पर्व के पहले खोला जाता है। लेकिन पिछले एक साल से यह दानपात्र नहीं खोला गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!