Free sonography at 8 private centers in Khandwa | खंडवा के 8 प्राइवेट सेंटर पर फ्री सोनोग्राफी: सरकारी अस्पताल से भेजी जाएगी गर्भवती महिलाएं, सिर्फ एक बार मिलेगा फायदा – Khandwa News

सरकारी अस्पताल से इलाज और परामर्श लेने वाली गर्भवती महिलाएं अब फ्री में सोनोग्राफी करवा पाएगी। प्रदेश सरकार ने प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर पर यह सुविधा दी है। खंडवा में 8 सेंटर ने स्वास्थ्य विभाग को सहमति दी है। इन सेंटरों पर प्रत्येक माह 9 और 25 तारीख
.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल के मुताबिक, सरकार का उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जाए। प्रेग्नेंसी पीरियड में कम से कम एक बार यह सुविधा मिलेगी तो उन महिलाओं का पैसा बचेगा। इस प्रक्रिया में संबंधित गर्भवती महिलाएं जिला अस्पताल सहित जिले के 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेकअप करवाएंगी। डॉक्टर द्वारा लिखकर दिया जाएगा कि इन्हें सोनोग्राफी की जरूरत है।
इसके बाद जिला अस्पताल में स्थापित सुमन हेल्प डेस्क उन गर्भवती महिलाओं की मदद करेगी। उन्हें महीने की 9 और 25 तारीख को किस सेंटर पर जाकर सोनोग्राफी करवाना है यह सुमन डेस्क ही बताएगी। सुमन डेस्क की जिम्मेदारी रहेगी कि वह संबंधित प्राइवेंट सेंटर पर संपर्क कर अपाइमेंट ले और गर्भवती महिला को उक्त सेंटर सहित तारीख और समय बताएं। इस सुविधा का फायदा संबंधित महिला को पूरे प्रेग्नेंसी पीरियड में सिर्फ एक बार मिल पाएगा।
खंडवा में इन 8 सेंटर ने दी है सहमति
गुर्जर हॉस्पिटल (डॉ प्रीति गुर्जर)
निमाड़ सोनोग्राफी क्लिनिक (डॉ वार्शन)
दृश्यम इमेजिंग सेंटर (डॉ रूपाली गुप्ता)
नर्मदा डायनोस्टिक सेंटर (डॉ मधुभावन)
सोनी हॉस्पिटल (डॉ रेणु सोनी)
खंडवा सोनोग्राफिक्स (डॉ दिनेश्वर नाग)
सोनो डायनोस्टिक सेंटर (डॉ संजय श्रीवस्तव)
प्रकाश हॉस्पिटल (डॉ आस्था उबेजा)
सोनोग्राफी की तय राशि सरकार द्वारा प्राइवेट सेंटरों को दी जाएगी।
Source link