पहली कमाई 5000, फिर 40 करोड़ सैलरी, 32 की उम्र में 4000 करोड़ का मालिक, कोरोना काल में ‘गली बॉय’ ने कमाया पैसा

हाइलाइट्स
अलख पांडे, भारत के अमीर शिक्षकों में से एक हैं.
कॉलेज बीच में छोड़कर ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था.
यूट्यूब पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
Success Story: आपने देश के दौलतमंद कारोबारी, फिल्म एक्टर, राजनेता और डॉक्टर के बारे में बहुत सुना होगा. लेकिन, क्या आप भारत के अमीर शिक्षकों के बारे में जानते हैं? पिछले 2 दशकों में ट्यूशन एक बड़ा व्यवसाय बनकर उभरा है. इस अवधि में कई शिक्षकों ने नाम के साथ-साथ बहुत पैसा कमाया है. इनमें एक शख्स ऐसे हैं जो खुद आईआईटी की परीक्षा में फेल हो गए लेकिन आज लाखों बच्चों को इस कठिन एग्जाम की तैयारी करा रहे हैं. इस टीचर का संघर्ष और उसकी कहानी बिल्कुल फिल्मी है. क्योंकि इनका बचपन गरीबी में गुजरा लेकिन मेहनत से इन्होंने अपना मुकद्दर बदल दिया.
हम बात कर रहे हैं भारत के अमीर शिक्षकों में से एक अलख पांडे की. यह शख्स भारतीय एडटेक इकोसिस्टम में एक जाना पहचाना नाम है. 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति के साथ, वह भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी, फिजिक्सवाला के फाउंडर हैं. बच्चों के बीच अलख पांडे की पहचान एक मनोरंजक शिक्षक के तौर पर है. खास बात है कि अलख पांडे बनना कुछ और चाहते थे और बन कुछ और गए. आइये आपको बताते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी.
बचपन से पढ़ाई में रहे अव्वल
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद में जन्मे अलख पांडे किसी समय एक्टर बनना चाहते थे इसलिए खूब नुक्कड़ नाटकों में भाग लिया. लेकिन, खराब आर्थिक स्थिति के चलते उनका यह सपना टूट गया. घर खर्च चलाने के लिए उन्होंने कक्षा 8वीं से ट्यूशन लेना शुरू कर दिया. अलख पांडे के माता-पिता ने उनकी और उनकी बहन अदिति की शिक्षा के लिए अपना घर बेच दिया था. पढ़ने में होनहार अलख पांडे ने 10वीं क्लास में उनके 91 फीसदी अंक हासिल किए, जबकि12वीं में उनका रिजल्ट 93.5 फीसदी रहा.
कोरोना काल में मिली शोहरत
पढ़ाई में अव्वल अलख पांडे आईआईटी में दाखिला लेना चाहते थे, लेकिन इस कठिन परीक्षा में सफल नहीं हो सके. इसके बाद उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की. हालाँकि, उन्होंने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया.
अलख पांडे ने 2017 में यूपी में एक छोटे-से कमरे से एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो बनाने की शुरुआत की. महामारी के दौरान उनके वीडियो इतने लोकप्रिय हुए कि उन्होंने एक एड-टेक कंपनी शुरू की जिसमें अब 500 से अधिक शिक्षक और 100 टेक्निकल एक्सपर्ट कार्यरत हैं. यूट्यूब पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे की अनुमानित संपत्ति 2000 करोड़ रुपये है.
.
Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 11:47 IST
Source link