मध्यप्रदेश
Second day of Ramotsav at Pragya Girls School, Indore | इंदौर के प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में रामोत्सव का दूसरा दिन: पं. निखिल हरणे ने स्टूडेंट्स को बताए प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र के प्रसंग

इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में रामोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रामोत्सव में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे है। रामोत्सव के दूसरे दिन, शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र के प्रसंगों को बताया गया। स्कूल परिसर में ही स्टूडेंट्स को राम के जीवन चरित्र के प्रसंग को बताने के लिए अतिथि वक्ता पं. निखिल हरणे उपस्थित हुए।

दीप प्रज्जवलन के साथ हुई आयोजन की शुरुआत।
कहानियों के माध्यम से जहां मनोरंजन होता है, वही चरित्र
Source link