शास्त्रीय संगीत में खास है इन दो भाईयों की जुगलबंदी, महान गुरुओं से ली है शिक्षा, अब बने टॉप ग्रेड कलाकार

अंकित कुमार सिंह/सीवान:- बिहार के सीवान जिला के रहने वाले कश्यप बंधु इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. कश्यप बंधु टॉप ग्रेड कलाकार की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं. दरअसल आकाशवाणी ने साल 2023 के ऑडिशन में डॉ. प्रभाकर कश्यप व डॉ. दिवाकर कश्यप को टॉप ग्रेड में रखा है. इन दोनों भाईयों को कश्यप बंधु के नाम से जाना जाता है. शात्रीय संगीत के ख्याल गायन (युगल) श्रेणी में इन्हें टॉप ग्रेड पर रखा गया है. इन दोनों भाईयों ने कई प्रतिष्ठित मंच पर शानदार गायकी की प्रस्तुति दे चुके हैं. युवा शास्त्रीय संगीत गायक प्रभाकर कश्यप व दिवाकर कश्यप देश हीं नहीं, बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन के लिए विख्यात हैं.
पद्म विभूषण पंडित साजन व राजन मिश्रा से ली संगीत की शिक्षा
कश्यप बंधु युवा श्रेणी में संगीत नाटक अकादमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी पुरस्कृत हो चुके हैं. कश्यप बंधु बनारस घराने के आदित्य कलाकार हैं, जिन्होंने पूरे देश में अपने गायन का परचम लहराया है. उन्हें गायन की शिक्षा अपने माता-पिता मीरा मिश्रा व पंडित रामप्रकाश मिश्रा से मिली है. दोनों भाईयों को घर में ही संगीत का माहौल मिला. अपने माता-पिता से बचपन में ही उन्होंने सूर लगाना सीखा और आगे चलकर महान गायक पद्म विभूषण पंडित साजन व राजन मिश्रा से संगीत की शिक्षा ली. वर्तमान में डॉ. प्रभाकर कश्यप पंजाब विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं दिवाकर कश्यप इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के गायन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.
नोट:- फास्ट फूड शौकीनों के लिए खुशखबरी, यहां मिल रहा 5 वैरायटी का चटपटा स्प्रिंग रोल, स्वाद है लाजवाब
संगीत को आमजन तक पहुंचाना है प्रयास
संगीत जगत में अपनी अनूठी छाप छोड़ रहे कश्यप बंधुओं ने अपने उद्देश्यों को लेकर बताया कि आज भी आम जनता तक शास्त्रीय संगीत सहज नहीं हो पा रहा है. एक कलाकार के रूप में शास्त्रीय संगीत को आमजन तक सहजता से पहुंचाना ही हमारा प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि शास्त्रीय संगीत बेहद सरल, सहज और मनोरम है. बस इसकी समझ को थोड़ा विकसित करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि लोग शास्त्रीय गीतों को सहज स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन बंदिशे अब भी आम जीवन में कठिन बनी हुई है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Music, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 18:29 IST
Source link