मध्यप्रदेश
55 year old man consumed poison, died | 55 साल के व्यक्ति ने खाया जहर, मौत: छोटे भाई का आरोप , मेरी पत्नी ने भाई को पीटा, जिसके बाद भाई ने उठाया यह कदम

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला की पिटाई के बाद 55 वर्षीय युवक परवेज उल्ला ने जहर खा लिया, यह आरोप लगाया है परवेज के छोटे भाई तबरेज उल्ला ने, उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने एक महिला से शादी की, जिसके बाद हसीना नाम की महिला से शादी की थी, जिसके बाद वह महिला लगातार मुझे और मेरे बड़े भाई को प्रताड़ित कर रही थी, कई बार वह हमारे साथ घर में भी मारपीट करती थी। बाद में हमें महिला के बारे में पता चला कि वह फ्रॉड है, जो कि पहले से 4 शादियां कर चुकी है, इस तरह से वह लोगों को परेशान करती है। दूसरी तरफ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
8 दिन पहले घर से निकाला था बाहर तबरेज ने बताया कि वह और
Source link