खुल गया ईपैक ड्यूरैबल आईपीओ, ग्रे मार्केट दे रहा 13 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत, ये रही इश्यू की पूरी डिटेल

हाइलाइट्स
आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति शेयर है.
खुदरा निवेशक 65 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं.
शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है.
EPACK Durable IPO : एयरकंडीशन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी, ईपैक ड्यूरैबल का आईपीओ (Epack Durable IPO) आज यानी 19 जनवरी को खुल गया है. निवेशक इश्यू के शेयरों के लिए 23 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. कंपनी इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 240.05 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 192.02 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए हैं. ईपैक ड्यूरैबल आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ का प्राइस बैंड 218 से 230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 65 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं. अगर अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट के लिए बोली लगाई जाए तो कम से कम 14,950 रुपये का निवेश करना होगा.
29 जनवरी को हो सकती है लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जनवरी को होगा. असफल निवेशकों को रिफंड 25 जनवरी 2024 को मिलेगा. सफल सब्सक्राइबर्स के डीमैट खाते में शेयरों 25 जनवरी को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है.
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित
ईपैक ड्यूरैबल आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए कुल 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर शेयर
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओ वॉच के अनुसार, 19 जनवरी को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. ऐसे में लिस्टिंग वाले दिन तक अगर यह स्थिति बनी रहती है तो निवेशकों को 13 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी इश्यू के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों तो शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी प्रीमिय पर ही हो. इसका उलट भी हो सकता है.
हर साल बढ रहा है कंपनी का मुनाफा
ईपैक ड्यूरेबल ब्लू स्टार, डाइकिन एयरकंडीशनिंग, वोल्टास, हायर एप्लायंसेज आदि के लिए पार्ट्स बनाती है. इसके अलावा यह इंडक्शन कुकटॉप्स, मिक्सर-ग्राइंडर, वाटर डिस्पेंसर के कल-पुर्जों का भी निर्माण करती है. ईपैक ड्यूरेबल का वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध मुनाफा 7.80 करोड़ रुपये रहा है. यह वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 17.43 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वित्त वर्ष 2023 कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.97 करोड़ रुपये में रहा है.
.
Tags: Business news in hindi, IPO, Money Making Tips, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 11:09 IST
Source link