वंदे भारत के रूप में PM मोदी की UP-MP और दिल्लीवालों को बड़ी सौगात, जानें किराया और सुविधाओं में होगा क्या खास?

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दे दी है. उन्होंने भारत की इस सबसे आधुनिक ट्रेन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो यह दृश्य देखने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे. भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली यह वंदे भारत देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से लेकर नई दिल्ली का सफर 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी.
शनिवार को वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है. इससे भोपाल और दिल्ली के बीच की यात्रा तेज हो जाएगी. यह ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों, व्यापारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे दिया था.
पीएम मोदी बोले ये इतिहास में पहली बार..
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज एक अप्रैल है और इस दिन कांग्रेस के मित्र बयान देंगे कि मोदी तो अप्रैल फूल बना रहे हैं, लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल रही है. यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है.
6 दिन चलेगी, एक दिन होगा मैंटेनेंस
भोपाल और दिल्ली के बीच शुरू की गई नई और आधुनिक वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर बाकी हफ्ते के 6 दिन रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी. शनिवार को वंदे भारत के रैक का मैंटेनेंस किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय जबलपुर और इंदौर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू कर सकता है.
झांसी, ग्वालियर और आगरा होंगे स्टॉपेज
वंदे भारत ट्रेन के आने-जाने के समय की बात की जाए तो यह रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.55 पर ये रवाना होगी. इसके बाद अगला स्टॉप वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 8.46 बजे होगा. फिर यह ट्रेन यह 9.48 बजे ग्वालियर पहुंचकर 2 मिनट का हॉल्ट करेगी. यहां से चलकर यह ट्रेन 11.25 पर आगरा और इसके बाद 1 बजकर 10 मिनिट पर हजरत निजामउद्दीन स्टेशन पहुंचेगी. फिर वापसी में नई दिल्ली से दोपहर 2.40 बजे रानी कमला पति स्टेशन के लिए रवाना हो जाएगी. इस दौरान शाम 4.22 बजे आगरा स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी. फिर यह ट्रेन 5.45 बजे ग्वालियर और 7.03 बजे झांसी पहुंचेगी. इसके बाद रात 10.10 बजे वापस रानीकमला पति स्टेशन पहुंच जाएगी.
7.30 घंटे में दिल्ली, 1665 रुपये किराया
लगभग 708 किलोमीटर की दूरी ट्रेन सिर्फ 7.30 घंटे में पूरी करेगी. यह समय दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन में लगने वाले वक्त से कम है. वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20172) की बात करें तो हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन तक का टिकट 1665 रुपये होगा, जिसमें 308 रुपये कैटरिंग का भी शामिल है, हालांकि यह ऑप्शनल रखा गया है.
जानें कितना होगा एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया
इसके अलावा, एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच के टिकट की कीमत 3120 रुपये रखी गई है, जिसमें 379 रुपये कैटरिंग चार्जेस हैं. ट्रेन के रूट की बात करें तो सुबह 5.40 पर यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से खुलेगी और फिर पहला स्टॉपेज झांसी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, New Delhi news, Pm narendra modi, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 18:52 IST
Source link