मध्यप्रदेश
Sagar police caught a reward of Rs 70 thousand | सागर पुलिस ने पकड़ा 70 हजार का इनामी: कुख्यात अपराधी वासु अहिरवार पर इंदौर, दमोह समेत सागर में दर्ज हैं 10 अपराध, डेढ साल से था फरार

सागर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी वासु अहिरवार।
सागर पुलिस की स्पेशल टीम ने छोटी उम्र में गैंगस्टर बनने का सपना देखने वाले कुख्यात अपराधी वासु अहिरवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले करीब डेढ साल से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 70 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। पुलिस ने आरोपी वासु अहिरवार को गढ़पहरा की पहाड़ी से पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रशिक्षु आईपीएस नरेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी वासु पिता हेमराज अहिरवार उम्र 20 साल निवासी आवासीय काॅलोनी बाघराज वार्ड पिछले करीब डेढ साल से फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर लगाई गई।
टीम ने साइबर सेल और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी बीच
Source link