स्पोर्ट्स/फिल्मी

‘मुझसे या किसी से कभी सॉरी मत कहना’, दिल्ली की 5वीं हार के बाद पोंटिंग ने किसे कही ये बड़ी बात, देखें Video | ipl 2023 ricky ponting tells don’t you ever say sorry delhi capitals

आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के हिस्से में लगातार 5वीं हार आई है। इस निराशाजनकर स्थिति के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी स्पीच के दौरान खिलाड़ियों के लिए खास संदेश दिया।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

ricky ponting


IPL
2023,
Delhi
Capitals:

आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
दिल्ली
कैपिटल्स
का
खराब
प्रदर्शन
लगातार
जारी
है,
टीम
को
लगातार
पांचवें
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है,
जोकि
चिंता
का
एक
गंभीर
विषय
है।
फ्रेंचाइजी
और
फैंस
को
उम्मीद
थी
कि
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
कुछ
कमाल
कर
सकते
हैं,
लेकिन
ऐसा
नहीं
हुआ।
ऐसी
स्थिति
में
जब
खिलाड़ियों
में
एक
निराशा
झलकने
लगी
तो
हेड
कोच
रिकी
पोंटिंग
ने
प्लेयर्स
का
ड्रेसिंग
रूम
में
हौंसला
बढ़ाया
और
कुछ
खिलाड़ियों
की
तारीफ
भी
की।
इस
दौरान
उनके
साथ
सौरव
गांगुली
भी
मौजूद
थे।


कुलदीप
यादव
ने
खराब
गेंदबाजी
के
बाद
पोंटिंग
को
कहा
था
सॉरी


दिल्ली
कैपिटल्स
के
हेड
कोच
रिकी
पोंटिंग
ने
अपनी
ड्रेसिंग
रूम
स्पीच
के
शुरुआत
में
कुलदीप
यादव
की
प्रशंसा
की
और
उन्हें
‘कभी
सॉरी

बोलने’
के
लिए
कहा।
दरअसल,
पोंटिंग
क्रिकेट
स्पेक्ट्रम
में
सबसे
सम्मानित
कोचों
में
से
एक
हैं।
हालांकि,
इस
समय
चीजें
उनके
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
अच्छी
नहीं
चल
रही
हैं।
पोंटिंग
ने
व्यक्तिगत
रूप
से
रॉयल
चैलेंजर्स
के
खिलाफ
अच्छा
प्रदर्शन
करने
वाले
खिलाड़ियों
की
ओर
इशारा
किया।
पोंटिंग
ने
अपने
भाषण
के
दौरान
कुलदीप
यादव
से
कहा
कि
वह
उन्हें
कभी
‘सॉरी’

कहें।
दरअसल,
कुलदीप
ने
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
खेल
में
गेंद
के
साथ
खराब
प्रदर्शन
के
बाद
पोंटिंग
से
माफी
मांगी
थी।


रिकी
पोंटिंग
ने
की
कुलदीप
यादव
की
प्रशंसा


दिल्ली
कैपिटल्स
के
ऑफिशियल
ट्विटर
अकाउंट
से
शेयर
किए
गए
वीडियो
में
पोंटिंग
ने
कहा
कि,
‘हमने
मैच
में
अच्छी
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया,
लेकिन
उन्होंने
हमें
जल्दी
चुनौती
दी,
और
तेजी
से
रन
बनाए।
हालांकि,
हमने
भी
मैच
में
जल्द
ही
वापसी
कर
ली,
और
गेम
को
अपनी
ओर
खींच
लिया।
कुलदीप,
तुम
कहां
हो
यार?
तुमने
मैच
खत्म
होने
के
बाद
मुझे
सॉरी
कहा
था,
तो
दोस्त,
क्रिकेट
के
मैदान
अगर
कुछ
भी
होता
है,
उसके
लिए
आप
कभी
मुझसे
या
किसी
से
भी
सॉरी
मत
कहना।
मैं
चाहता
हूं
कि
आप
मजबूत
वापसी
करें
और
आज
गेंदबाजी
का
शानदार
प्रदर्शन
था।
शाबाश।’


पोंटिंग
ने
इन
खिलाड़ियों
की
भी
की
सराहना


ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
कप्तान
ने
डीसी
ऑलराउंडर
ललित
यादव
की
प्रशंसा
करते
हुए
कहा
कि
आपने
भी
गेंद
के
साथ
अच्छा
प्रदर्शन
किया।
अपने
4
ओवरों
के
कोट
में
29
रन
दिए।
अक्षर
तुमने
भी
शानदार
प्रदर्शन
किया,
आपने
तीन
में
25
रन
देकर
एक
विकेट
अपने
नाम
कर
लिया।
हमारे
गोल्डन
बॉय
मिशेल
मार्श,
जिन्होंने
अपने
ओवरों
में
18
रन
देकर
दो
विकेट
पर
कब्जा
किया।
आपने
भी
बहुत
अच्छा
किया।


ये
भी
पढ़ें-
‘माही
अलग
हैं…,’
सुनील
गावस्कर
ने
MS
Dhoni
को
बताया
IPL
इतिहास
का
सर्वश्रेष्ठ
कप्तान


अगले
मैच
में
बेहतर
रणनीति
के
साथ
उतरेगी
दिल्ली
कैपिटल्स


दअरसल,
दिल्ली
के
खाते
में
आई
चौथी
हार
के
बाद
इतना
तो
स्पष्ट
हो
गया
है
कि
पोंटिंग
खिलाड़ियों
के
प्रदर्शन
से
खुश
नहीं
हैं।
टीम
की
फील्डिंग
को
लेकर
भी
वह
पूरी
तरह
से
खुश
नहीं
थे।
उन्होंने
कहा
कि
फील्डिंग
ठीक
थी,
लेकिन
ये
बहुत
अच्छी
नहीं
थी।
जब
भी
हम
अगली
बार
मैदान
पर
उतरेंगे,
मैं
फील्डिंग
को
अच्छे
से
बनाना
चाहता
हूं।
मैं
चाहता
हूं
कि
आप
अपनी
तैयारी
के
बारे
में
जानें,
अपनी
दृष्टि
देखें
और
फिर
खेल
की
योजना
पर
काम
करें।’

English summary

ipl 2023 ricky ponting tells don’t you ever say sorry delhi capitals




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!