IT officers did not meet Chetan Singh Gaur and Saurabh today | आयकर के निशाने पर सौरभ शर्मा का पार्टनर शरद जयसवाल: 5 घंटे तक की पूछताछ; अविरल कंपनी, बैंक ट्रांजैक्शन से जुड़े सवाल किए – Bhopal News

शरद और सौरभ को लेकर जाते पुलिसकर्मी। (फाइल फोटो)
आयकर विभाग की टीम ने करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ के पार्टनर शरद जायसवाल से शनिवार को अकेले में करीब 5 घंटे पूछताछ की। इस दौरान उससे अविरल कंपनी और शरद द्वारा किए गए बैंक ट्रांजैक्शन और उसके नाम पर खरीदी गई संपत्ति को लेकर भी जांच दल ने सवाल किए।
.
दोपहर 12 बजे सेंट्रल जेल दल पूछताछ से जुड़े दस्तावेज लेकर जेल पहुंची और शाम 5 बजे तक शरद से कमरे में सवाल किए।
52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश के मालिकाना हक की तफ्तीश में जुटी आयकर अफसरों की टीम आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगी और इनोवा कार के मालिक चेतन सिंह गौर से पहले ही अलग से बयान ले चुकी है। इसलिए आज उनसे पूछताछ नहीं की।
सौरभ शर्मा का बिजनेस पार्टनर। (फाइल)
अविरल कंपनी के लेन-देन को लेकर सवाल बताया जाता है कि सौरभ शर्मा के पार्टनर के रूप में काम करने वाले शरद जायसवाल के बयानों के आधार पर आयकर अधिकारी सौरभ की काली कमाई के सभी स्रोतों तक पहुंचना चाहते हैं। इसलिए अब शरद को अकेले पूछताछ के दायरे में लिया गया है ताकि सौरभ से संबंधित अन्य लिंक पता चल सके।
आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले शरद से अविरल कंपनी से जुड़े वित्तीय लेन-देन को लेकर सवाल किए। अविरल नाम की फर्म में सौरभ के साथ चेतन और शरद भी पार्टनर हैं, यह कंपनी पेट्रोल पंपों का संचालन करती है।
इसके अलावा शरद द्वारा किए गए बैंक ट्रांजैक्शन और उसके नाम पर खरीदी गई संपत्ति को लेकर भी जांच दल ने सवाल किए। शरद से उसके बैंक खातों के जरिए किए गए करोड़ों के ट्रांजैक्शन की भी जानकारी ली गई है। सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल की ज्यूडिशियल रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है और इसी दिन तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
सौरभ की मां, पत्नी शरद की भांजी पहुंची जेल सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल 17 फरवरी से 2 सप्ताह की ज्यूडिशियल रिमांड पर सेंट्रल जेल भोपाल में हैं। 18 फरवरी को सौरभ से मिलने उसकी मां उमा शर्मा पहुंची थी, जबकि 21, 24 और 28 फरवरी को सौरभ की मां उमा और पत्नी दिव्या एक साथ पहुंचे थे और मुलाकात की थी। ज्यूडिशियल रिमांड के दौरान शरद से मिलने वालों में उसकी बहन, भांजी और मित्र शामिल हैं।
18 फरवरी को भांजी पलक, 20 फरवरी को पलक एवं मित्र मेहुल और 24 फरवरी को बहन संध्या के साथ पलक और राहुल शरद से मिले थे। चेतन से 18 और 21 फरवरी को पिता प्रताप, मां किरण और बहन चित्रा ने मुलाकात की थी। 25 फरवरी को पिता और बहन के अलावा चेतन के अंकल योगेंद्र तोमर भी मिलने पहुंचे थे।
Source link