मंदी की आंधी इस स्टॉक का नहीं कर सकी बाल भी बांका, आज लगा अपर सर्किट, सालभर में 300 फीसदी की तेजी

हाइलाइट्स
एक साल में मारसंस शेयर ने निवेशकों को 302 फीसदी मुनाफा दिया है.
छह महीने में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 164 फीसदी रिटर्न दिया है.
एक महीने में मारसंस लिमिटेड का शेयर करीब 86 फीसदी चढ चुका है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कमजोरी रही. बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 71,186.86 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी 109.70 अंक या 0.51 फीसदी टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों के ₹64,000 करोड़ डूब गए. लेकिन, मंदी की इस आंधी में भी मारसंस लिमिटेड के शेयरों में बंपर तेजी दर्ज की गई. इस मल्टीबैगर शेयर में आज अपर सर्किट लगा और यह पांच फीसदी की तेजी के साथ 14.73 रुपये (Marsons ltd share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार पिछले तीन सत्रों से लगातार नीचे जा रहा है. लेकिन, मारसंस लिमिटेड के शेयरों पर इस गिरावट का असर नहीं हो रहा है. पिछले पांच सत्रों में ही यह शेयर 22 फीसदी चढ चुका है. आज कंपनी के शेयर ने अपना नया 52-वीक हाई भी बनाया. मारसंस लिमिटेड शेयर का 52-हफ्ते का निम्नतम स्तर 3.05 रुपये है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 206.22 करोड़ रुपये है.
सालभर से जलवा बिखेर रहा है यह स्टॉक
पिछले एक साल से इस शेयर में जोरदार तेजी है. एक साल पहले मारसंस लिमिटेड शेयर की कीमत 3.66 रुपये थी, जो अब बढकर 14.73 रुपये हो चुकी है. इस तरह एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 302 फीसदी मुनाफा दे चुका है. पिछले छह महीने में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 164 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले एक महीने में मारसंस लिमिटेड का शेयर करीब 86 फीसदी चढ चुका है.
साल में एक लाख रुपये के बन गए 4 लाख
मारसंस लिमिटेड शेयर में एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है. अगर किसी निवेशक ने आज से एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए थे और अभी तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो अब उसके निवेश का मूल्य बढकर 402,459 रुपये हो गया है. यानी एक साल में ही उसका पैसा चार गुना हो गई है.
कंपनी प्रोफाइल
मारसंस लिमिटेड इलेक्ट्रिसिटी कंपोनेंट बनाने वाली एक कंपनी है. यह ट्रांसफार्मर से लेकर कई तरह के इलेक्ट्रिसिटी सब-स्टेशन इक्विपमेंट बनाती है. इसकी प्रोडक्ट्स में कई तरह के डिस्ट्रीब्यूशन और पावर ट्रांसफार्मर शामिल है. मारसंस लिमिटेड के पास 10 केवीए से 220 केवीए तक के फर्निश ट्रांसफार्मर, ड्राई टाइप ट्रांसफॉर्मर और स्पेशल एप्लीकेशन ट्रांसफार्मर की एक पूरी रेंज मौजूद है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 19:01 IST
Source link