मध्यप्रदेश
Record made by preparing 36 documents of one and a half month old daughter | डेढ़ माह की बेटी के 36 दस्तावेज तैयार बनाया रिकॉर्ड: चार दशक बाद परिवार में हुई बेटी तो युवक ने सिर्फ 50 दिन में 36 सरकारी दस्तावेज बनवाकर पूरा किया सपना

छिंदवाड़ा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा में आबकारी विभाग में पदस्थ मनीष बंदेवार ने महज 50 दिन के भीतर अपनी बिटिया के 36 सरकारी दस्तावेज बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मनीष किस उपलब्धि के चलते उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है।उन्होंने अपनी बिटिया समृद्धि के 50 दिन में 36 सरकारी दस्तावेज बनाते हुए वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराया। ये दूसरा मौका है जब छिंदवाड़ा की कम उम्र की बिटिया के नाम ये खिताब आया है।
छिंदवाड़ा आबकारी विभाग में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत
Source link