Dead Body Of Leopard Found Lying In Niwari – Amar Ujala Hindi News Live

मृत पड़ा मिला तेंदुए का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निवाड़ी में तेंदुए का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन विभाग ने इसपर संज्ञान नहीं लिया। हालांकि फोटो वायरल होने के बाद रात्रि में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया।
शव को कब्जे में लिया
इधर, ओरछा रेंज के वन विभाग रेंजर आदित्य कुमार पुरोहित ने बताया कि मामला जैसे ही संज्ञान में आया था टीम को भेज करके शव को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि तेंदुआ कहां से आया और उसकी कैसे मौत हुई है।
डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची
वहीं, उन्होंने बताया कि मंगलवार को डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेंजर ने ये भी कहा कि पंचनामा की कार्रवाई कर ली गई है और आगे पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा। ग्राम पंचायत के रहने वाले पूर्व सरपंच सूरज यादव ने बताया कि शव दो दिन पुराना है, लेकिन यह पता नहीं है कि तेंदुआ कहां से आया है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
Source link