Mp News:करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से रोष, शाजापुर में करणी सैनिकों ने किया हाईवे जाम – Karni Soldiers Blocked The Highway In Shajapur

शाजापुर में करणी सेनिकों ने किया हाईवे जाम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाजापुर जिला मुख्यालय से निकले नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे करणी सैनिकों ने नेशनल हाईवे जामकर हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। जिसकी सूचना मिलते ही शाजापुर कोतवाली पुलिस और लालघाटी पुलिस मौका स्थल बड़ी संख्या में पहुंची और करणी सैनिकों से चर्चा कर नेशनल हाईवे को सुचारू रूप से शुरू करवाया।
प्रशासन के आश्वासन के बाद खुला जाम
वहीं बाद में करणी सैनिकों ने एक शिकायती ज्ञापन प्रशासन को सौपा है और उसमें मांग की गई है कि जिन लोगों ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और उन्हें फांसी पर लटकाए। प्रशासन के आश्वासन के बाद करणी सैनिक नेशनल हाईवे से हटे और सुचारू रूप से नेशनल हाईवे को शुरू करवाया गया। साथ ही करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो अभी सिर्फ राजस्थान पूरी तरह से बंद हुआ है। बाद में पूरे भारत के करणी सैनिक सड़क पर उतरेंगे और पूरे भारत को बंद करेंगे।
Source link