Media person caught in laptop theft | मीडियाकर्मी लेपटॉप चोरी में पकड़ाया: निजी प्रोग्राम से चुराए,सीसीटीवी में हुआ था कैद

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर की तुकोगंज पुलिस ने एक मीडियाकर्मी को चोरी के मामले में पकड़ा है। वह रविन्द्र नाट्य गृह में कवरेज के लिये पहुंचा। यहां उसने दो लेपटॉप चुरा लिये। सीसीटीवी फुटेज के बाद पूछताछ में मीडियाकर्मी को पकड़कर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया। टीआई जितेन्द्र यादव के मुताबिक भूषण गणात्रा निवासी स्नेहलतागंज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दो लेपटॉप चोरी के मामले में केस दर्ज किया। भूषण गणात्रा ने बताया कि रविन्द्र नाट्य गृह में प्रोग्राम था। जिसमें दो लेपटॉप चोरी हो गए। पुलिस ने परिसर के कैमरे देखे तो उसने एक व्यक्ति लेपटॉप चोरी करते हुए दिखा। पुलिस ने पहचान की तो उसकी पहचान नीरज बिदोरिया के रूप में हुई। जो एक साप्ताहिक समाचार पत्र संचालित करता है। पूछताछ में पहले नीरज इंकार करने लगा। पुलिस ने फुटेज दिखाए तो उसने चोरी कबूल कर ली। पुलिस ने दोनो लेपटॉप जब्त कर नीरज पर कारवाई की है।
Source link