मध्यप्रदेश
Bhopal Today-28 October, every information about your work | कौशिकी चक्रवर्ती की प्रस्तुति आज, साइंस सेंटर में पहली बार रात 2 बजे तक टेलीस्कोप से देखें खगोलीय घटनाएं

अगले 14 दिन तक हबीबगंज नाका, अलकापुरी, केवी-1 का ट्रैफिक
- हबीबगंज नाका: हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होकर डीआरएम ऑफिस की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
- अलकापुरी: एम्स के सामने बागसेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग केवल चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा। दो पहिया वाहन बागसेवनिया से अलकापुरी की तरफ आने-जाने के लिए वन वे का उपयोग करेंगे। चार पहिया और भारी वाहन एम्स के सामने से बागसेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल से होकर जा सकेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया चार पहिया वाहन एम्स के सामने वन वे का उपयोग कर सकेंगे।
- केंद्रीय विद्यालय: स्टेशन निर्माण के चलते प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इनकम टैक्स तिराहे की तरफ आवागमन बंद रहेगा। हल्के दो-चार पहिया वाहन इनकम टैक्स ऑफिस तिराहे से आरबीआई बैंक के पास स्वामी विवेकानंद रीजनल स्पाइन सेंटर, निर्माण सदन, भूजल भवन, बीएसएनएल ऑफिस से प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा और एमपी नगर की तरफ आवागमन करेंगे। भारी वाहन इनकम टैक्स तिराहे से केंद्रीय विद्यालय, राजस्व राहत भवन तिराहा होकर आवागमन करेंगे।
कोलार सिक्स लेन निर्माण
- ये रूट बंद: कोलार सिक्स लेन निर्माण कार्य के चलते डी-मार्ट चौराहा से बीमा कुंज-सर्वधर्म पुलिया, चूना भट्टी, कोलार गेस्ट हाउस तिराहे तक ट्रैफिक बंद है।
- डायवर्ट रूट: बंसल अस्पताल, जेके अस्पताल तिराहा, दानिश कुंज चौराहा से हिनौतिया रोड से डीमार्ट जाएंगे।
Source link